प्रयागराज , दिसंबर 01 -- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में धर्मांतरण के मामले में चार लोगों के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने बताया कि प्रयागराज शहर के म्योराबाद इलाके में एक चर्च के पास शनिवार को एक घर में चंगाई सभा चल रही थी। किसी ने धर्मांतरण की सूचना विहिप के कार्यकर्ताओं को दे दी जिसके बाद वहाँ पहुंचे विहिप कार्यकर्ताओं से मार पीट की गई थी। विहिप कार्यकर्ता अमित मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ रविवार शाम को एफआईआर दर्ज की है। जिसमे पीटर राजू, जस्सी राजू, अनिल थॉमस व सुषमा के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने देर रात दो आरोपी पीटर राजू व अनिल थॉमस को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया है जबकि दो अन्य नामजद आरोपियों जस्सी राजू और सुषमा की तलाश की जा रही है।
विहिप कार्यकर्ता अमित मिश्रा ने आरोपियों पर मारपीट का आरोप लगाया था। गमछे से गला दबाकर जान से मारने की कोशिश का भी आरोप अमित मिश्रा ने लगाया था।अमित मिश्रा,शुभम कुशवाहा और विजय पांडेय व अन्य ने चंगाई सभा को रोकने का प्रयास किया था।इस दौरान विहिप कार्यकर्ताओं से मारपीट हुई थी। आरोप है कि लोगों का प्रलोभन देकर धर्मांतरण का खेल काफी दिनों से चल रहा था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित