प्रयागराज , नवंबर 09 -- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रविवार को अपराह्न में तेज रफ्ताप पिकअप वाहन ने दो साल की मासूम बच्ची को कुचल दिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज के मऊआइमा थाना क्षेत्र में पिकअप वाहन ने दो वर्षीय पीहू पटेल की कुचल दिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी। यह हादसा मऊआइमा इलाके के सुल्तानपुर खास गांव में एक धर्मकांटा के पास हुआ हादसा। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि जब से इलाके में फोर लेन बनने के बाद से सड़क हादसे अधिक हो रहे हैं। बड़ी -छोटी गाड़ियां बेख़ौफ़ चलती है। सड़क पर तीन पहिया और अन्य वाणिज्यिक वाहन तेज़ रफ्तार से गुजरते हैं। इस घटना के विरोध में हंगमा कर रहे लोगों को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपी वाहन चालक की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित