प्रयागराज , अक्टूबर 12 -- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर रविवार को समाजवादी पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों ने पी डी टंडन पार्क चौराहे सिविल लाइन्स स्थित उनकी प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया।

सपा नेताओं ने पार्टी के जिला कार्यालय जार्ज टाउन में गोष्ठी आयोजित करके उनके विचारों पर चलने का संकल्प दोहराया।

इस अवसर पर एमएलसी डॉ मानसिंह यादव, जिलाध्यक्ष अनिल यादव, यमुनापार अध्यक्ष पप्पूलाल निषाद, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन आदि वक्ताओं ने कहा की डॉ लोहिया ज़ी की समाजवादी विचारधारा को सपा संस्थापक मा मुलायम सिंह यादव ने आत्मसात करते हुए उसे कार्य रूप में परिणीति कर समाज की भलाई के लिये आजीवन काम किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित