प्रयागराज, 28 सितंबर (वार्ता ) उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के बहरिया थाना क्षेत्र के सिकंदरा स्थित गाजी मियां की दरगाह में कब्जे को लेकर रविवार को अपराह्न में दो पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट हुयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को दरगाह पर चढ़ावे को लेकर शुरू हुई मामूली कहासुनी ने अचानक उग्र रूप ले लिया और दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और पत्थर चलने लगे। इसके पहले इसी दरगाह पर भगवा झंडा फहराने को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद ताला लग गया था।बताया जा रहा है कि चढ़ावे को लेकर दोनों पक्षों में पहले बहस हुयी। फिर देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दरगाह परिसर में ही मारपीट और तोड़फोड़ शुरू हो गयी।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झगड़ा दरगाह की जमीन पर कब्जे और चढ़ावे के पैसों को लेकर हुआ। दरगाह पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, जिससे अफरा-तफरी और भगदड़ जैसी स्थिति बन गयी।साहयक पुलिस उपायुक्त फूलपुर विवेक यादव ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित