प्रयागराज, 30 सितम्बर (वार्ता ) उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा पंडाल के पास करंट लगने से 11 साल की बच्ची की मौत हो गई। यह घटना सोमवार देर रात उस समय हुई जब बच्ची ने पंडाल के बाहर लगे एक खंभे को छू लिया था जिसके बाद उसको करंट लगने से वो खंबे में छप गई और मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित