प्रयागराज , अक्टूबर 04 -- उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के कोराव थाना क्षेत्र में रिमझिम बारिश के बीच आज सुबह दर्शनी गांव में एक कच्चा मकान ढहने से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक महिला की पहचान दर्शनी गांव निवासी देवकली (47) पत्नी राजेंद्र वर्मा के रूप में हुई। शनिवार सुबह करीब चार बजे वह अपने कच्चे मकान के पास साफ सफाई कर रही थीं कि मकान अचानक भरभरा कर उन पर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तत्काल कोरांव के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर राजस्व लेखपाल, कोराव थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार वर्मा और बड़ोखर चौकी इंचार्ज प्रहलाद कुमार पाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कोराव तहसीलदार अनिल कुमार बर्नवाल ने बताया कि यदि परिजन शव का पोस्टमार्टम करवाते हैं, तो उन्हें दैवीय आपदा राहत कोष के तहत सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित