प्रयागराज , अक्टूबर 12 -- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के अल्लापुर में एनडीए की तैयारी कर रहे छात्र ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

छात्र का नाम कुलदीप यादव (18 वर्ष) पुत्र चंद्रेश यादव है। वह मूल रूप से करौली कमासिन, जनपद बांदा का निवासी था और यहां अपनी बड़ी बहन वंदना यादव के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा था। वंदना सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही है, जबकि कुलदीप मेजर कलसी क्लासेस में एनडीए की कोचिंग करता था।

बहन वंदना ने बताया कि सुबह करीब 7:30 बजे कुलदीप कोचिंग गया था। 10:30 बजे लौट आया और कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था। बहन ने कई बार आवाज दी लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। शंका होने पर उसने आसपास के लोगों को बताया। लोगों ने खिड़की से झांककर देखा तो कुलदीप फंदे पर लटका हुआ था।

मौके पर पहुंचे उसके मामा मानसिंह ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा। इसके बाद शव को फंदे से उतारा गया। मानसिंह ने बताया वह वंदना ने सूचना मिलने के बाद वहां पहुंचे।

मानसिंह ने बताया की घटना से एक रात पहले कुलदीप के फोन पर लगातार किसी का कॉल आ रहा था, जिसे वह बार-बार काट दे रहा था। इसकी जानकारी वंदना ने मामा को दी। उसने पूछा भी था लेकिन यह नहीं पता चला कि कॉल करने वाला कौन था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित