प्रयागराज , जनवरी 16 -- उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के माघ मेले में टेंट में आग लगने से झुलसे युवक की गुरुवार देर रात उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। मेला पुलिस अधीक्षक नीरज पांडेय के मुताबिक, माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर 5 के अन्नपूर्णा मार्ग स्थित एक टेंट में बुधवार को आग लगी थी जिसमें सराय इनायत थाना क्षेत्र के लीलापुर कलां का निवासी मानस गंभीर रुप से झुलस गया था। परिवार वालों का कहना है कि मानस मुजफ्फरनगर के डीएम उमेश मिश्रा का भतीजा था।

माघ मेले में अब तक आग की तीन बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं। टेंटों के साथ सामान जले हैं। मंगलवार को काली मार्ग सेक्टर पांच स्थित श्रीरामनाम एवं मानस प्रचार संघ के शिविर में आग लगी थी। बुधवार को सेक्टर चार में तुलसी मार्ग पर कमलेश्वर नाथ पांडेय की ओर से बड़े व छोटे ब्रम्हा के नाम से लगे शिविर में आग लगी थी जिसमें आठ टेंट जलकर राख हो गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित