नयी दिल्ली , दिसंबर 23 -- दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खाद्य उत्पादक ब्रांडों के 'एक्सपायर्ड' खाद्य उत्पादों के अवैध आयात, 'रीपैकेजिंग' और बिक्री में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
इन उत्पादों में बच्चों का भोजन (बेबी फूड) भी शामिल है जो सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रहा था। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि जब्त किए गए सामान की कुल कीमत लगभग 4.3 करोड़ रुपये आंकी गई है।
पुलिस के अनुसार यह गिरोह ब्रिटेन, अमेरिका और दुबई सहित अन्य देशों से "एक्सपायरी' के करीब या पहले से ही एक्सपायर्ड हो चुके 'ब्रांडेड' खाद्य पदार्थों के आयात में शामिल था और फिर उनके निर्माण तथा समाप्ति तिथियों के साथ छेड़छाड़ करता था।
उप पुलिस आयुक्त (अपराध) हर्ष इंदोरा ने कहा कि उत्पादों को असली दिखाने के लिए फर्जी बारकोड, बैच नंबर और नए दिखने वाले 'रैपर में रीपैकेजिंग' का उपयोग किया गया था। इन वस्तुओं को फिर पूरे भारत में प्रमुख रिटेल चेन, शॉपिंग मॉल और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आपूर्ति किया जाता था।
यह ऑपरेशन विशिष्ट खुफिया जानकारी के बाद चलाया गया जिसके तहत थोक बाजारों के केंद्र सदर बाजार के पहाड़ी धीरज और फैज गंज में छापेमारी की गई। अधिकारी ने बताया कि मास्टरमाइंड अटल जायसवाल (54) सहित सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए अन्य लोग झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
जालसाजी और 'रीपैकेजिंग' के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण इंकजेट प्रिंटर, सीलिंग मशीन, नकली लेबल रोल और रसायन बरामद किये गए हैं। टीम ने 43,000 किलोग्राम से अधिक खाद्य पदार्थ, 14,600 लीटर पेय पदार्थ, 6,000 किलोग्राम 'स्नैक्स' और चॉकलेट तथा 23,000 किलोग्राम 'सॉस', मसाले और अन्य उपभोग्य सामग्रियां जब्त की हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित