रायपुर, अक्टूबर 09 -- छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में मां महामाया शक्कर कारखाने के प्रभारी मुख्य अभियंता सीआर नायक के ग्राम केरता के कार्यालय में पर शुक्रवार को राज्य अर्थिक अपराध निरोधक इकाई (एसीबी) ने छापामार कार्रवाई की। नायक को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नायक पर एक संविदा कर्मचारी को नौकरी से हटाने से बचाने और उसके नियमितीकरण के बदले रिश्वत की मांग करने का आरोप है। शिकायत मिलने के बाद, एसीबी की पांच सदस्यीय टीम नायक के आवास पर पहुंची और उसे रिश्वत की राशि लेते हुए पकड़ लिया।
मामले की जांच जारी है और आरोपी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित