नयी दिल्ली , दिसंबर 01 -- प्रधानमंत्री लोक प्रशासन उत्कृष्टता पुरस्कार 2025 के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार पोर्टल पर 2035 नामांकन मिले हैं।

तीन श्रेणियों वाले उत्कृष्टता पुरस्कार के लिये प्रधानमंत्री पुरस्कार पोर्टल पर 2035 नामांकन प्राप्त हुए हैं। यह पुरस्कार देश भर के लोक सेवकों द्वारा किए गए अनुकरणीय कार्यों को मान्यता और महत्व देने के लिये प्रदान किया जाता है। ज्ञात रहे कि प्रधानमंत्री लोक प्रशासन उत्कृष्टता पुरस्कार 2025 के लिए पंजीकरण और नामांकन कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री पुरस्कार पोर्टल को एक अक्टूबर से 30 नवंबर के लिए खोला गया था।

उत्कृष्टता पुरस्कार की तीन श्रेणियों की पहली श्रेणी में जिलों के समग्र विकास के लिये 11 प्राथमिकता क्षेत्र वाले कार्यक्रमों के लिये 5 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इस श्रेणी के लिये 513 नामांकन प्राप्त हुये हैं। दूसरी श्रेणी में आकांक्षा वाले ब्लॉक कार्यक्रम के लिये 5 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इस श्रेणी के लिये 464 नामांकन प्राप्त हुये हैं। वहीं तीसरी श्रेणी में केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों, राज्यों, जिलों के लिए नवाचार के लिये 6 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इस श्रेणी के लिये 1058 नामांकन आये हैं।

इन पुरस्कारों के लिये प्राप्त आवेदनों के मूल्यांकन के लिये अतिरिक्त सचिवों की अध्यक्षता वाली स्क्रीनिंग समिति जिलों/संगठनों की संक्षिप्त सूची बनायेगी। जबकि प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग के सचिव की अध्यक्षता वाली विशेषज्ञ समिति इसका मूल्यांकन करेगी। वहीं कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता वाली अधिकार प्राप्त समिति द्वारा पुरस्कारों के लिए अंतिम अनुशंसा करेगी। पुरस्कारों के लिए अधिकार प्राप्त समिति की अनुशंसाओं पर प्रधानमंत्री का अंतिम अनुमोदन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित