नयी दिल्ली , अक्टूबर 03 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार चुनाव से पहले प्रदेश के युवाओं को शनिवार को एक दर्जन से अधिक योजनाओं का तोहफा देने जा रहे हैं।

यह तोहफा युवाओं को शिक्षा और रोजगार की दिशा में संबल प्रदान करने के लिए दिया जाएगा जिसके अंतर्गत प्रदेश के पांच लाख स्नातकों को दो साल तक एक हजार रुपये मासिक भत्ता और निशुल्क कौशल प्रशिक्षण मिलेगा। इसके अतिरिक्त छात्रों के लिए 4 लाख रुपये तक ब्याज मुक्त शिक्षा ऋण और छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत कक्षा 9 और 10 के 25 लाख विद्यार्थियों के लिए 450 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति भी दी जायेगी। साथ ही प्रधानमंत्री कई अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपने के साथ साथ कई संस्थानों का लोकार्पण भी करेंगे ।

प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार श्री मोदी शनिवार को राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में 62,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की युवा विकास पहलों का शुभारंभ करेंगे।

पीएमओ से प्राप्त आधिकारिक जानकारी के अनुसार इन युवा पहलों के अंतर्गत श्री मोदी बिहार की नवीनीकृत मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का शुभारंभ करेंगे, जिसके अंतर्गत हर वर्ष लगभग पांच लाख स्नातक युवाओं को दो वर्ष के लिए 1,000 रुपये का मासिक भत्ता और निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण मिलेगा।

श्री मोदी फिर से डिज़ाइन की गई बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का भी शुभारंभ करेंगे, जिसमें 4 लाख रुपये तक ब्याज मुक्त शिक्षा ऋण प्रदान करेगी, जिससे उच्च शिक्षा का वित्तीय बोझ काफी कम हो जाएगा। इस योजना के अंतर्गत 3.92 लाख से अधिक छात्रों ने पहले ही 7,880 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण प्राप्त किए हैं।

प्रधानमंत्री इसके साथ ही जन नायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगे और बिहार के चार विश्वविद्यालयों में नई शैक्षणिक और अनुसंधान सुविधाओं की आधारशिला रखने केस साथ ही बिहटा में एनआईटी पटना के नए परिसर को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री का फोकस बिहार में परिवर्तनकारी परियोजनाओं पर होगा, जो राज्य की समृद्ध विरासत और युवा जनसांख्यिकी को प्रतिबिंबित करेगा।

इसके साथ ही राज्य में युवा सशक्तीकरण को और मजबूत करने के लिए 18 से 45 वर्ष की आयु के लोगों के लिए औपचारिक रूप से बिहार युवा आयोग का प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन किया जाएगा जो एक वैधानिक आयोग होगा।

श्री मोदी प्रधानमंत्री बिहार में जन नायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय का भी उद्घाटन करेंगे, जिसका उद्देश्य वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी कार्यबल तैयार करने के लिए उद्योग-उन्मुख पाठ्यक्रम और व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करना है।

उच्च शिक्षा के अवसरों को बेहतर बनाने के दृष्टिकोण के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को आगे बढ़ाते हुए, प्रधानमंत्री मोदी पीएम-उषा (प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान) के अंतर्गत बिहार के चार विश्वविद्यालयों, पटना विश्वविद्यालय, मधेपुरा स्थित भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, छपरा स्थित जय प्रकाश विश्वविद्यालय और पटना स्थित नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय में नई शैक्षणिक और अनुसंधान सुविधाओं की आधारशिला रखेंगे। कुल 160 करोड़ रुपये के आवंटन वाली ये परियोजनाएं आधुनिक शैक्षणिक अवसंरचना, उन्नत प्रयोगशालाओं, छात्रावासों और बहु-विषयक शिक्षा को सक्षम बनाकर 27,000 से अधिक छात्रों को लाभान्वित करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित