नयी दिल्ली , अक्टूबर 12 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जीत के लिए 15 अक्टूबर को 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' अभियान के तहत सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की विजय के लिए समर्पित कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा के साथ जुट चुके हैं। ऐसे कर्मठ कार्यकर्ताओं से संवाद हमेशा नई प्रेरणा देता है।

उन्होंने कहा, "मुझे ऐसे ही कार्यकर्ताओं के साथ 15 अक्टूबर को सीधे संवाद करने का अवसर मिलेगा। मेरा आग्रह है.आप सभी 'मेरा बूथ सबसे मज़बूत' अभियान से जुड़ें और अपने सुझाव आज ही साझा करें। चुने गए कुछ कार्यकर्ताओं से उनके सुझावों पर मैं सीधे उनके साथ चर्चा भी करुंगा।"श्री मोदी की बिहार भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सीधी बात उनमें नयी ऊर्जा भरने का काम करेगी। हालांकि अभी तक राजग में सीट बंटवारे को लेकर आपसी सहमति नहीं बन सकी है। प्रधानमंत्री मोदी की यह घोषणा भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए सकारात्मक और ऊर्जा भरने वाली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित