नयी दिल्ली, सितंबर 28 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली के दौरान भगदड़ में मारे गये लोगों के परिजनों के लिए रविवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो -दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी।

इस घटना में घायल हुए लोगों को 50 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। श्री मोदी ने इस घटना को "बेहद दुखद" बताते हुए कल शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की थी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित