भोपाल, सितंबर 26 -- भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) अपने रजत जयंती वर्ष में स्वदेशी 4जी युग में प्रवेश करने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 27 सितंबर को ओडिशा के झारसुगुड़ा से देश को बीएसएनएल की स्वदेशी 4जी सेवा राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस अवसर पर लगभग 37 हजार करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 97,500 मोबाइल टावरों का उद्घाटन किया जाएगा।
बीएसएनएल द्वारा शुरू की जा रही यह सेवा टीसीएस और तेजस नेटवर्क के साथ संयुक्त कार्य योजना के तहत सी-डॉट कोर पर आधारित है। यह तकनीक पूरी तरह से स्वदेशी है और सॉफ्टवेयर के माध्यम से 5G में अपग्रेड करने की क्षमता भी रखती है। इसमें 92,600 से अधिक स्वदेशी 4G मोबाइल टावर शामिल हैं। इनमें से 18,900 टावर डिजिटल भारत निधि के सहयोग से लगाए गए हैं। इन टावरों के जरिए लगभग 26,700 संचार विहीन गांवों को मोबाइल नेटवर्क से जोड़ा जाएगा और 20 लाख से अधिक नागरिकों को संचार सुविधा मिलेगी। सभी टावर सौर ऊर्जा से संचालित होंगे, जिससे हरित दूरसंचार और टिकाऊ बुनियादी ढांचे की दिशा में यह कदम ऐतिहासिक साबित होगा।
प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटित किए जाने वाले टावरों में मध्यप्रदेश के 4,679 टावर भी शामिल हैं, जिनमें से 1,223 टावर डिजिटल भारत निधि के सहयोग से लगाए गए हैं। इनके जरिए प्रदेश के 1,656 गांवों में पहली बार मोबाइल सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त 247 नए टावरों का कार्य प्रगति पर है, जिसे मार्च 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा।
इसके साथ ही भारत सरकार की संशोधित भारतनेट परियोजना के अंतर्गत बीएसएनएल प्रदेश में 65,509 किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर बिछा रहा है, जिससे 22,858 ग्राम पंचायतों में हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध होगी। वर्तमान में मध्यप्रदेश में बीएसएनएल के 29.3 लाख मोबाइल उपभोक्ता, 1.26 लाख एफटीटीएच उपभोक्ता और 13,571 लीज्ड लाइन सेवाएं संचालित हैं।
बीएसएनएल ने 18 सालों में पहली बार लगातार दो तिमाहियों में शुद्ध लाभ दर्ज किया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 की तीसरी और चौथी तिमाही में क्रमशः 262 करोड़ और 280 करोड़ का लाभ अर्जित किया गया। बीएसएनएल ने पिछले वर्ष 1 करोड़ से अधिक 4जी उपभोक्ता और 2 लाख से अधिक एफटीटीएच उपभोक्ता जोड़े हैं।
बीएसएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ए. रॉबर्ट जे. रवि (आईटीएस) ने कहा कि बीएसएनएल की रजत जयंती स्वदेशी 4जी के साथ एक नए अध्याय की शुरुआत है। उनका कहना था कि आत्मनिर्भर तकनीक पर आधारित यह सेवा नागरिकों और उद्यमों, दोनों के लिए 5जी का स्पष्ट मार्ग प्रशस्त करेगी। बीएसएनएल ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि जो ग्राहक अभी तक अपनी पुरानी 2जी/3जी सिम का उपयोग कर रहे हैं, वे नजदीकी बीएसएनएल उपभोक्ता सेवा केंद्र या अधिकृत रिटेलर से निःशुल्क 4जी सिम प्राप्त कर लें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित