भोपाल , दिसंबर 23 -- पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार मध्यप्रदेश के सांस्कृतिक अभ्युदय और पर्यटन विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सांस्कृतिक पुनर्जागरण के दौर से गुजर रहा है और इसी कड़ी में मध्यप्रदेश को संपूर्ण भारत व वैश्विक पटल पर सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करना सरकार की प्राथमिकता है।
राज्य मंत्री श्री लोधी मंगलवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय सभागार में "विकास और सेवा के 2 वर्ष" विषय पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष प्रदेश में 14 करोड़ से अधिक पर्यटकों का आगमन हुआ, जो देश में सर्वाधिक लगभग 25 प्रतिशत वृद्धि को दर्शाता है। पर्यटन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए विभाग को पिछले दो वर्षों में 18 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।
उन्होंने कहा कि ओंकारेश्वर में अद्वैत लोक के रूप में एकात्म धाम विकसित किया जा रहा है, जहां प्रथम चरण में 108 फीट ऊंची आदि शंकराचार्य की प्रतिमा स्थापित की जा चुकी है और द्वितीय चरण के लिए 2424 करोड़ रुपये से अधिक की स्वीकृति दी गई है। इसके साथ ही प्रदेश में 900 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 20 सांस्कृतिक और धार्मिक लोकों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
श्री लोधी ने बताया कि ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 400 से अधिक होम-स्टे प्रारंभ किए गए हैं, जिनसे ग्रामीण परिवारों को 7 करोड़ रुपये से अधिक का प्रत्यक्ष लाभ हुआ है। सरकार का लक्ष्य 1000 होम-स्टे विकसित करने का है। पर्यटन निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव और मध्यप्रदेश ट्रेवल मार्ट जैसे आयोजनों के माध्यम से लगभग 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रदेश की जीडीपी में पर्यटन का योगदान बढ़ाकर 10 प्रतिशत करना है। इसके लिए आने वाले समय में 500 नए होटल, 20 हजार कक्ष, 500 मार्ग सुविधा केंद्र और 50 हजार महिलाओं एवं बालिकाओं को पर्यटन कौशल प्रशिक्षण देने की योजना है। साथ ही 10 यूनेस्को विश्व धरोहर स्थलों और भोपाल, इंदौर एवं महेश्वर को 'क्रिएटिव सिटी' के रूप में विकसित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
पत्रकार वार्ता में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के अपर प्रबंध संचालक डॉ. अभय अरविंद बेडेकर, संस्कृति विभाग के संचालक एन.पी. नामदेव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित