नयी दिल्ली , अक्टूबर 29 -- दिल्ली मेट्रो ने राजधानी दिल्ली में बढते प्रदूषण से निपटने के लिए चरणबद्ध कार्रवाई योजना, ग्रेप का दूसरा चरण लागू किये जाने के मद्देनजर कार्यदिवसों पर सभी लाइनों पर मेट्रो के 40 अतिरिक्त फेरे लगाने के निर्देश दिये हैं।

दिल्ली मेट्रो के प्रबंध निदेशक डा. विकास कुमार ने बुधवार को यहां दिल्ली मेट्रो के सिविल और पर्यावरण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में अशोक विहार और डेरावल नगर निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रदूषण के बढ़ते स्तर से निपटने के लिए दिल्ली मेट्रो की तैयारियों का जायज़ा लिया। निर्माण स्थलों पर प्राधिकारियों द्वारा जारी सभी दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए।

डा. कुमार ने ऑपरेशन टीम को सप्ताह के सभी कार्यदिवसों के दौरान मेट्रो में यात्री क्षमता बढाने के लिए सभी लाइनों पर 40 अतिरिक्त फेरे शुरू करने का निर्देश दिया है। इस कदम का मकसद लोगों को अपनी गाड़ियों के बजाय मेट्रो इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करना और एक साथ मिलकर राजधानी में खराब होती हवा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में मदद करना है।

उन्होंने आने वाले दिनों में ग्रेप का तीसरा चरण लागू किये जाने पर अतिरिक्त फेरों की संख्या 40 से बढ़ाकर 60 करने का भी निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित