अलवर , दिसम्बर 24 -- राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के यूआईटी थाना क्षेत्र के भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सैफ डेकोर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में दो महीने से लंबित वेतन की मांग को लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों पर बुधवार को लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना में सात मजूदर घायल हो गये। श्रमिकों पर लाठियों से वार करते हुए का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। आरोप है कि कंपनी के प्रबंधन के इशारे पर कर्मचारियों ने मजदूरों को बेरहमी से पीटा, जिसमें कई श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गये। श्रमिकों ने आरोप लगाया कि प्रबंधक ने उन्हें कार से कुचलने का भी प्रयास किया।

उधर, घटना के बाद कंपनी के द्वार पर सैकड़ों मजदूर जमा होकर उग्र नारेबाजी करने लगे, जिससे क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया। सूचना मिलने पर यूआईटी थाना पुलिस प्रभारी दारा सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। प्रबंधक को पुलिस पूछताछ के लिए थाने ले गई। उधर मज़दूरों को समझाने की कोशिश की गयी। पुलिस ने फिलहाल मामला शांत करा दिया है। श्री सिंह ने बताया कि मामले की जांच करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित