नयी दिल्ली , नवंबर 25 -- भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने टोयोटा एसेट प्रिपरेटरी कंपनी द्वारा टोयोटा इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन के अधिग्रहण को मंजूरी प्रदान कर दी है।
आयोग ने मंगलवार को अधिग्रहण के इस प्रस्ताव को अपनी स्वीकृति देने की जानकारी दी।
इसके तहत टोयोटा एसेट प्रिपरेटरी द्वारा टोयोटा इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन की शत-प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया जायेगा। यह अधिग्रहण टोयोटा समूह के भीतर टोयोटा इंडस्ट्रीज के पुनर्गठन और एकीकरण के उद्देश्य से किया जा रहा है। इससे टोयोटा एसेट प्रिपरेटी में टोयोटा फूडोसन की हिस्सेदारी बढ़कर लगभग 99 प्रतिशत हो जायेगी।
अधिग्रहणकर्ता एक निवेश उपकरण है, जिसकी स्थापना प्रस्तावित संयोजन को मूर्त रूप देने के लिए की गयी है। यह भारत या वैश्विक स्तर पर किसी भी व्यवसाय/गतिविधि में संलग्न नहीं है। वहीं, टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन मुख्य रूप से भारत में ऑटोमोबाइल वाहनों और ऑटोमोटिव पार्ट्स के निर्माण और बिक्री का काम करता है।
टोयोटा इंडस्ट्रीज कार्पोरेशन सामग्री प्रबंधन उपकरणों की बिक्री और सेवा, यात्री वाहनों के लिए इंजनों और ट्रांसमिशन पार्ट के निर्माण और बिक्री, कपड़ा क्षेत्र के लिए मशीनरी के निर्माण और बिक्री, तथा स्वचालित लॉजिस्टिक्स समाधान प्रदान करने जैसी गतिविधियों में संलग्न है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित