वाराणसी , नवंबर 25 -- उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में इन दिनों प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप का अवैध कारोबार सुर्खियों में है। इस कारोबार के सरगना शुभम जायसवाल और उसके पिता भोला प्रसाद के नेटवर्क के तार विशेष जांच दल (एसआईटी) जोड़ने में जुटी है। गाजियाबाद, सोनभद्र, वाराणसी, जौनपुर समेत अन्य जिलों तक इसका जाल बिछा था। यह पता लगाने के लिए ड्रग विभाग, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीमें तथा एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की टीम कारोबार की पूरी कुंडली खंगाल रही हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित