रांची , दिसंबर 23 -- झारखंड के रांची में प्रतिबंधित कफ सिरप के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसते हुए रांची पुलिस ने पूरे नेटवर्क की गहन जांच के लिए आठ सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। इस एसआईटी का नेतृत्व ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर कर रहे हैं, जबकि सिटी डीएसपी केबी रमन को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई नशे के अवैध कारोबार से जुड़े पूरे गिरोह को बेनकाब करने के उद्देश्य से की जा रही है। दरअसल, यूपी क्राइम ब्रांच से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर हाल ही में मांडर थाना क्षेत्र में एक ट्रक से 13 हजार से अधिक प्रतिबंधित कफ सिरप की बोतलें बरामद की गई थीं। इस बड़ी बरामदगी के बाद रांची पुलिस ने मामले की तह तक जाने और इसके पीछे सक्रिय नेटवर्क को उजागर करने के लिए जांच तेज कर दी है।
इसी कड़ी में मंगलवार को पुलिस ने तुपुदाना इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सैली ट्रेडर्स कंपनी पर एक बार फिर छापेमारी की। सिटी डीएसपी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान कंपनी से जुड़े तीन अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ दबिश दी गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कंपनी के दस्तावेज, स्टॉक रजिस्टर, खरीद-बिक्री से जुड़े कागजात और वित्तीय लेन-देन से संबंधित साक्ष्यों को खंगाला।
ज्ञातव्य है कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी इसी कंपनी में प्रतिबंधित कफ सिरप के अवैध कारोबार को लेकर छापेमारी कर चुकी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सैली ट्रेडर्स कंपनी तुपुदाना निवासी भोला प्रसाद की है, जिसकी भूमिका इस अवैध कारोबार में संदिग्ध मानी जा रही है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, एसआईटी गठित होने के बाद अब मामले की जांच और तेज होगी। तस्करी के स्रोत, सप्लाई चैन, वित्तीय लेन-देन और इसमें शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है।
रांची पुलिस का दावा है कि इस पूरे नेटवर्क का जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित