प्रताप गढ , अक्टूबर 19 -- उत्तर प्रदेश के प्रताप गढ जिले में गैंगस्टर एक्ट के अभियोग से संबंधित 25000 रुपये का ईनामिया आरोपी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया ।पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम रोशन पुत्र हरीशचन्द्र है। वह जिले के आसपुर देवसरा थाने के दियांवा गांव का रहने वाला है। पुलिस ने जांच के दौरान थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत खजोहरी पुलिया के पास से उसे गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्त रोशन का अपराधिक इतिहास रहा है उसके खिलाफ प्रताप गढ जिले के विभिन्न थानों में लूट और चोरी के पांच अपराधिक मुकदमे दर्ज है और वह पिछ्ले कई महीने से फरार चल रहा था। पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित