प्रताप गढ़ , नवंबर 23 -- उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में रविवार को चौबीस से ज्यादा छात्रों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
कांग्रेस कार्यालय पर जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी की अध्यक्षता में एलएलबी के छात्र फरहान ने अपने चौबीस छात्रों के साथ आज पार्टी एवं राहुल गांधी के प्रति अपनी निष्ठा और विश्वास जाहिर करते हुए कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
डॉ नीरज त्रिपाठी ने सभी छात्रों एवं नौजवानों को कांग्रेस पार्टी की पट्टी पहनाकर, लड्डू खिलाकर पार्टी में शामिल किया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी धर्मों और जातियों की पार्टी है, कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जहां सभी का सम्मान सुरक्षित है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस का कारवां बढ़ रहा है खास कर युवाओं का कांग्रेस के विचारधारा के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है lइस अवसर पर मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष वेदान्त तिवारी, कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष महेन्द्र शुक्ल, सदर ब्लॉक अध्यक्ष मो.वसीम, कार्यालय सचिव रियाज सुल्तान, जिला सचिव कृष्ण कुमार शुक्ल, आदि लोग उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित