प्रतापगढ़ , अक्तूबर 29 -- उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में आयुष्मान योजना के तहत कार्ड धारकों को लाभ न देने के मामले में हुई शिकायत पर जिलाधिकारी ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने इस मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ), डिप्टी सीएमओ, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर और कोतवाली के एक पुलिस उपनिरीक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। यह कार्रवाई आयुष्मान कार्ड धारकों को इलाज के लिए लाइसेंस निरस्त करने और पैसे लेने के आरोपों में की गई थी।
रानीगंज तहसील के पिपरी खालसा निवासी रवि द्विवेदी ने शिकायत की थी कि उन्होंने अपने पिता का संजीवनी नर्सिंग होम में ऑपरेशन कराया था। आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद संचालक डॉ. एसएस गुप्ता ने उनसे पैसे ले लिए। इस पर डीएम ने जांच के आदेश दिए थे और जांच कमेटी में सीएमओ की अध्यक्षता में डिप्टी सीएमओ, सीओ सिटी शिवनारायण वैश और एक एसआई विनय सिंह शामिल रहे। शिकायतकर्ता ने लीपापोती की आशंका पर दोबारा डीएम से शिकायत की तो डीएम ने एडिशनल एसपी पूर्वी शैलेंद्र लाल को जांच कमेटी में शामिल सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच को लिखा और आदेश यह भी दिया कि अस्पताल को आयुष्मान कार्ड धारकों के इलाज के लिए मिला लाइसेंस भी निरस्त किया जाये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित