प्रतापगढ़ , नवम्बर 29 -- उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के कोहन्दौर क्षेत्र में प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर शनिवार देर शाम कार की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि परसुरामपुर गांव के पास कार की टक्कर से बाईक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान अमेठी के थाना क्षेत्र के रामगंज के धेमा गांव निवासी रोहित (23) और विकास (32) के रुप मे की गयी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित