प्रतापगढ़ , दिसंम्बर 1 -- उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के सांगीपुर क्षेत्र में सोमवार शाम एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी।
पुलिस ने बताया कि आज शाम पांच बजे थाना क्षेत्र सान्गीपुर के कमायनपुर बाजार में सब्जी खरीदने गये शकील खान को सरेआम गोली मारी गयी जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद क्षेत्र मे हडकंप मच गया है ।
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी बृज नन्दन राय ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त अमान को गिरफ्तार कर लिया गया है।उन्होने बताया कि दिल्ली मे हुए विवाद का गांव में बदला लिया गया है और गोली मारी गयी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित