प्रतापगढ़ , दिसंबर 1 -- उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के अन्तू थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक खेत में बालक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी।

पुलिस ने बताया कि ग्राम सभा चौबेपुर निवासी बाबूलाल का पुत्र यश (7) रविवार को घर के बगल में आई बारात में शामिल होने गया था जहां से वह गायब हो गया। परिजनों के उसे ढूंढना शुरू कर दिया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। आज सुबह घर के कुछ दूरी पर खेत में यश का शव मिला। परिजनों ने तुरंत अंतू पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पीड़ित परिवार को विश्वास दिलाया है कि घटना की जाँच कर आरोपी की पहचान की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित