प्रतापगढ़ , दिसंबर 29 -- उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के अंतू क्षेत्र में सोमवार को घर से लापता एक बुजुर्ग का शव सरसों के खेत में पड़ा मिला। पुलिस ने बताया कि केनरी गांव के निवासी रामलखन (60) का शव संदिग्ध अवस्था में गांव से कुछ दूर सरसों के खेत में मिला है। मृतक रविवार दोपहर से ही घर से गायब था। आज सुबह करीब 11 बजे स्थानीय लोगों ने खेत में शव को देख पुलिस को सूचना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित