प्रतापगढ़, सितंबर 26 -- उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के मांधाता क्षेत्र में एक युवक ने गृहक्लेश में अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि पूरे भग्गू का पुरवा पीपर ताली गांव में श्रवण कुमार ने गुरुवार रात में घर के अंदर चापड़ से गला रेत कर अपनी पत्नी सुनीता देवी (32) की हत्या कर दी और घर से बाहर निकल कर चिल्लाते हुए पड़ोसियों को बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने पत्नी का गला रेत कर हत्या कर दी है और फरार हो गए है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई। सुनीता देवी के दो बच्चे है जो घटना के समय सो रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित