अमृतसर , अक्टूबर 31 -- श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को मनाने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) द्वारा पाकिस्तान के गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में भेजे जाने वाले जत्थे के लिए 1796 तीर्थयात्रियों को वीज़ा प्राप्त हो गये हैं। यह जत्था चार नवंबर को एसजीपीसी मुख्यालय से पाकिस्तान भेजा जायेगा।तीर्थयात्रियों को पासपोर्ट वितरण के अवसर पर, एसजीपीसी के सचिव प्रताप सिंह ने शुक्रवार को बताया कि 1802 तीर्थयात्रियों के पासपोर्ट दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग को भेजे गये थे, जिनमें से दूतावास ने 1796 तीर्थयात्रियों को वीज़ा जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि दूतावास ने छह श्रद्धालुओं को वीज़ा नहीं दिया।

श्री सिंह ने बताया कि जत्थे का नेतृत्व शिरोमणि कमेटी सदस्य बीबी गुरिंदर कौर कर रही हैं, जबकि जत्थे के उप-नेता सदस्य गुरमीत सिंह बूह होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित