पौड़ी , नवंबर 24 -- उत्तराखंड में पौड़ी पुलिस ने बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन को लेकर जिलेभर में विशेष ऑपरेशन छेड़ते हुए ऑपरेशन सत्यापन अभियान को पूरी तरह मोड ऑन कर दिया है। 'नो वेरिफिकेशन-नो एंट्री' की नीति पर चलते हुए पुलिस टीमों ने किरायेदारों, मजदूरों और बाहर से आने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी तेज कर दी है।

सोमवार को जिले के कोतवाली पौड़ी, कोटद्वार, श्रीनगर, थलीसैंण, पैठानी, लक्ष्मणझूला व रिखणीखाल थाना क्षेत्रों में व्यापक सत्यापन अभियान चलाया गया, जिसके दौरान पुलिस ने कई जगह संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की। अभियान में 19 मकान मालिकों (कोटद्वार में नौ, श्रीनगर में छह और पौड़ी में चार) को अपने किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर धारा 83 पुलिस अधिनियम के तहत कुल 1.90 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों को भी जागरूक करते हुए स्पष्ट संदेश दिया कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को किरायेदार रखने से पहले उसका सत्यापन कराना अनिवार्य है, ताकि क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक पुख्ता बनाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित