देहरादून , अक्टूबर 05 -- उत्तराखंड कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी लोकेश्वर सिंह संयुक्त राष्ट्र (संरा) से सम्बद्ध एक अंतरराष्ट्रीय संगठन के लिए चयनित हुए हैं। वर्तमान में, जनपद पौड़ी गढ़वाल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) पद पर नियुक्त श्री सिंह का चयन एक कठिन और प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया के माध्यम से हुआ है, जिसमें विश्व भर के योग्य अधिकारी भाग लेते हैं।

पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार श्री सिंह वर्ष 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने पिछले 11 वर्षों के दौरान उत्तराखंड पुलिस में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करते हुए राज्य की कानून-व्यवस्था, जनसुरक्षा को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने हरिद्वार, देहरादून, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ जैसे जिलों में सेवाएं दी हैं। यूएन के संगठन में चयन से अब वे नई अंतरराष्ट्रीय भूमिका में संस्थागत अखंडता, शांति स्थापना और सतत विकास जैसे वैश्विक उद्देश्यों को आगे बढ़ाने में योगदान देंगे।

सूत्रों के मुताबिक आईपीएस श्री सिंह शीघ्र ही पुलिस मुख्यालय और राज्य सरकार को आवश्यक अनुमोदन के लिए आवेदन प्रस्तुत करेंगे। अनुमोदन प्राप्त होने के उपरांत वे उत्तराखंड कैडर से कार्यमुक्त होकर इस अंतरराष्ट्रीय संगठन में अपनी नई भूमिका का दायित्व संभालेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित