बैतूल , अक्टूबर 13 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के उद्घाटन के दौरान पोलियाे की दवा पीने वाले बच्चों को गुब्बारे और उपहार भेंट किए गए।
चिकित्सा शिक्षा एवं जिले के प्रभारी मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने जिला अस्पताल में नवजात बच्चों को दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे भी उपस्थित थे।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि पड़ोसी देशों में पोलियो संक्रमण अभी भी मौजूद है, इसलिए भारत में इसके पुनः फैलने का खतरा बना रहता है। इससे बचाव के लिए जिले में 2018 पोलियो बूथ बनाए गए हैं, जहां 0 से 5 वर्ष तक के 1.68 लाख बच्चों को खुराक पिलाई जाएगी। 13 और 14 अक्टूबर को स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाएंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित