अमृतसर , अक्टूबर 12 -- पंजाब में अमृतसर के सिविल सर्जन अमृतसर डॉ. स्वर्णजीत धवन ने रविवार को छोटे बच्चों को पोलियो की बूँदें पिलाकर विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा चलाए जा रहे पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया।
इस अभियान का ज़िला स्तरीय शुभारंभ यूपीएचसी भगतां वाला के स्लम एरिया, बंगला बस्ती स्थित एक बूथ से किया गया। इस अवसर पर डॉ. धवन ने कहा कि हालाँकि भारत पोलियो मुक्त देश बन चुका है, फिर भी इस स्थिति को बनाए रखने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा ये दौर चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पोलियो जैसी लाइलाज बीमारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ आम जनता का भी सहयोग बेहद ज़रूरी है।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत 2782768 जनसंख्या वाले 549027 घरों में रहने वाले पांच वर्ष की आयु के 297250 बच्चों को 1407 टीमों द्वारा पोलियो की दो बूँदें पिलाई जाएँगी और 291 पर्यवेक्षकों द्वारा उनका निरीक्षण किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित