उदयपुर , अक्टूबर 07 -- राजस्थान में उदयपुर के पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने कहा है कि बच्चों को यौन शोषण से बचाने के लिए यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की जानकारी आमजन तक पहुंचाने से बच्चों को समाज में सुरक्षित वातावरण मिल सकेगा।
श्री श्रीवास्तव ने मंगलवार को यहां पोक्सो अधिनियम जागरूकता विषयक पोस्टर का विमोचन करते हुए कहा कि सशक्त समाज के लिए बालकों का उचित संरक्षण हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में उदयपुर पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, राजसमंद पुलिस अधीक्षक डॉ. ममता गुप्ता, चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, डूंगरपुर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, सलूंबर पुलिस अधीक्षक राजेश यादव और प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एएसपी हर्ष रतनू और यूनिसेफ की बाल संरक्षण सलाहकार श्रीमती सिंधु बिनुजीत उपस्थित रही।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित