नयी दिल्ली , अक्टूबर 10 -- दिल्ली पुलिस के रोहिणी जिले की बुध विहार थाना टीम ने एक हत्या के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी टेंपो चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान पाल कॉलोनी, रिठाला निवासी शक्ति (38) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है।
रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने शुक्रवार को बताया कि यह कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक करूणा सागर के नेतृत्व में सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) प्रशांत विहार कुशम पाल मलिक की देखरेख में की गई है।
उन्होंने बताया कि दो अक्टूबर को बुध विहार थाना पुलिस को बीएसए अस्पताल से सूचना मिली कि पाल कॉलोनी में रहने वाले जितेंद्र यादव (45) को चाकू से घायल अवस्था में भर्ती कराया गया है। पुलिस जब अस्पताल पहुंची तो डॉक्टरों ने बताया कि घायल की हालत गंभीर है और वह बयान देने योग्य नहीं है। घटनास्थल बजाज सर्विस सेंटर, रिठाला पहुंचने पर जितेंद्र के 14 वर्षीय बेटे ने बताया कि दोपहर करीब 2:30 बजे उनके टेंपो चालक शक्ति ने पैसे को लेकर उसके पिता से झगड़ा किया और अचानक रसोई के चाकू से कई वार कर दिए। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। इसके बाद पहले हत्या का प्रयास और फिर इलाज के दौरान आठ अक्टूबर को घायल जितेंद्र की मौत के बाद मामले को हत्या की धारा में परिवर्तित कर दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित