, Dec. 31 -- लीमा, 31 दिसंबर (वार्ता/शिन्हुआ) पेरू के प्रसिद्ध पुरातात्विक स्थल माचू पिचू की ओर जाने वाली रेल लाइन पर मंगलवार को हुई आमने-सामने की ट्रेन दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कम से कम 30 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने दी।

पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना दक्षिणी कुस्को क्षेत्र के क़ोरीवेराचीना के पास हुई जहां दो पर्यटक ट्रेनें आपस में टकरा गईं। स्थानीय मीडिया ने मृतक की पहचान रेलवे इंजीनियर रॉबर्टो कार्डेनास के रूप में की है।

अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना के बाद माचू पिचू को कुस्को शहर से जोड़ने वाली रेल लाइन पर सेवाएं निलंबित कर दी गईं। बाद में एक निकासी ट्रेन घटनास्थल पर पहुंची। दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।

पेरू के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक माचू पिचू में प्रति वर्ष लगभग 15 लाख पर्यटक आते हैं जिनमें से अधिकांश लोग ट्रेन से इस स्थान पर पहुंचते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित