पेरिस , अक्टूबर 19 -- फ्रांस की राजधानी पेरिस में स्थित लूव्र म्यूजियम से रविवार की सुबह ऐतिहासिक और बहुमूल्य गहनों की चोरी हो गयी ।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक तीन चार नकाबपोश निर्माणाधीन क्षेत्र से एक मालवाहक लिफ्ट के सहारे, म्यूजियम का शीशा तोड़ कर, उस कमरे में घूस गए जहाँ नेपोलियन और महारानी से संबंधित संग्रह रखे हुए थे। उस संग्रह से वे नौ गहने चूरा ले गए।

रिपोर्ट के मुताबिक सुबह 9:30 से 9:40 के बीच चोर कथित तौर पर स्कूटर पर आए और केवल सात मिनट में दिनदहाड़े इस डकैती को अंजाम देकर चले गए।

फ्रांस के गृह मंत्री लॉरेंट नुनेज़ ने कहा कि नुकसान का आकलन अभी किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि लूटेरों से संबंधित एक स्कूटर बरामद हुआ है और आगे की जांच चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित