चेन्नई , दिसंबर 24 -- समाज सुधारक और द्रविड़ नेता पेरियार ई वी रामासामी उर्फ पेरियार की 52वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को उन्हें पूरे तमिलनाडु में पुष्पांजलि अर्पित की गयी।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और श्री पेरियार के सिद्धांतों के कट्टर अनुयायी एम के स्टालिन ने उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन, मंत्रियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ शहर में पेरियार थिडल स्थित पेरियार स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
द्रविड़ मुनेत्र कझगम (द्रमुक) के अध्यक्ष स्टालिन के अलावा तमिलग वेत्री कझगम (टीवीके) के संस्थापक और अभिनेता-राजनेता विजय और विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने इस अवसर पर श्री पेरियार के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। राज्य भर में द्रमुक नेताओं और पदाधिकारियों ने भी इस अवसर पर श्री पेरियार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस बीच, अन्नाद्रमुक के संस्थापक और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम.जी. रामचंद्रन उर्फ एमजीआर की 38वीं पुण्यतिथि पर उन्हें राज्यभर में श्रद्धांजलि दी गयी। अन्नाद्रमुक के महासचिव और विपक्ष के नेता ई.के. पलानीस्वामी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ काली शर्ट पहनकर एक मौन जुलूस निकाला और मरीना बीच पर श्री एमजीआर के स्मारक पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उनके स्मारक को फूलों से सजाया गया था।
बाद में, श्री पलानीस्वामी ने अन्नाद्रमुक कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई कि वे 2026 के विधानसभा चुनावों में श्री एमजीआर और दिवंगत नेता जे. जयललिता के सुनहरे शासन को वापस लाएंगे और जनविरोधी सत्ताधारी द्रमुक को सत्ता से हटाएंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित