बहराइच , दिसम्बर 25 -- उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में वन विभाग ने अवैध रूप से शीशम के पेड़ों की कटाई और लकड़ी की ढुलाई के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए तीन पिकअप वाहनों को जब्त किया है। यह कार्रवाई ककरहा रेंज के अंतर्गत मोतीपुर स्थित ककरहा रेंज क्षेत्र के राम सहायपुरवा गांव में की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार शाम अवैध रूप से शीशम की लकड़ी ढोए जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। टीम ने शीशम की लकड़ी से लदे तीन पिकअप वाहनों को कब्जे में लेकर रेंज कार्यालय में सुरक्षित खड़ा करा दिया। मौके पर मौजूद किसी भी काश्तकार या जिम्मेदार व्यक्ति द्वारा लकड़ी से संबंधित वैध परमिट अथवा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके।
ककरहा के क्षेत्रीय वनाधिकारी डी.पी. कनोजिया ने बताया कि सूचना की पुष्टि के बाद तत्काल वनकर्मियों की टीम गठित कर छापेमारी की गई। जब्त की गई लकड़ी के स्वामित्व और कटान से जुड़े तथ्यों की जांच की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि निर्धारित समय के भीतर वैध परमिट या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए, तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
वन विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध लकड़ी कटान और तस्करी में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है। विभाग ने दो टूक कहा है कि वन संपदा का अवैध दोहन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में लगातार निगरानी व सख्त कदम जारी रहेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित