भोपाल , दिसंबर 23 -- भोपाल की पहचान और शान मानी जाने वाली हरियाली को बचाने के उद्देश्य से जिला कांग्रेस कमेटी, भोपाल शहर द्वारा आज मंगलवार को अयोध्या बायपास नेशनल हाईवे पर पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के विरोध में चिपको आंदोलन आयोजित किया गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेड़ों से चिपककर चल रही कटाई को तत्काल रुकवाया और प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
यह प्रदर्शन जिला कांग्रेस कमेटी, भोपाल शहर के अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना एवं गोविंदपुरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रविंद्र साहू के नेतृत्व में किया गया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि विकास के नाम पर भोपाल की हरियाली को खत्म करने का प्रयास किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
प्रदर्शन में पूर्व युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव मोहित सक्सेना, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रितेश सोनी, ब्लॉक अध्यक्ष नरेश जादौन, राहुल दहिया, मुजाहिद सिद्दीकी, किशन भाटी, सोनू लोधी, राजेश पाल, मंटू साहू, अनिल पावर, परितोष नंदी, कौशल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पर्यावरण प्रेमी नागरिक मौजूद रहे।
जिला कांग्रेस कमेटी, भोपाल शहर ने स्पष्ट किया कि बिना किसी ठोस वैकल्पिक योजना के की जा रही पेड़ों की कटाई पर तत्काल रोक लगाई जाए। कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि सरकार और प्रशासन ने समय रहते निर्णय नहीं लिया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित