अम्बिकापुर , अक्टूबर 14 -- छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर के थाना धौरपुर पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी तिलक दास को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बीच-बचाव करने से नाराज होकर पीड़ित नंदलाल दास उम्र 62 वर्ष की हत्या की थी।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक,16 सितंबर की सुबह ग्राम सखौली में तिलक दास और उसके भाई राजकुमार पनिका के बीच झगड़ा हो रहा था। मृतक नंदलाल दास ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया था।जिससे नाराज होकर आरोपी ने उसे जमीन पर गिराकर सात बार पैर से पेट पर प्रहार किया। इस हमले में नंदलाल दास को गंभीर चोटें आईं थीं तथा 18 सितंबर की रात इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित