पटना , अक्टूबर 10 -- पूर्व सांसद और पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी अजय निषाद शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।

पूर्व सांसद श्री निषाद ने आज अपनी पत्नी रमा निषाद के साथ भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक समारोह में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने पूर्व सांसद अजय निषाद और उनकी पत्नी रमा देवी को पार्टी की सदस्यता दिलाई और उनका पार्टी में स्वागत किया।

डॉ. जायसवाल ने इस अवसर पर कहा कि निषाद दंपति के भाजपा में आने से पार्टी न केवल मुजफ्फरपुर जिले में बल्कि पूरे प्रदेश में और मजबूत होगी।

उन्होंने दावा किया कि अगले चार- पांच दिनों में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस के कई विधायक भाजपा में शामिल होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष हताशा में है, इस कारण कुछ लोग बिहार के हर परिवार में सरकारी नौकरी देने की बात कर रहे हैं। बिहार में दो करोड़ 70 लाख परिवार हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ऐसी बातें कोई हताशा में ही कर सकता है।उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व सांसद श्री निषाद भले ही कुछ दिनों के लिए शारीरिक रूप से भाजपा से अलग हुए थे, लेकिन दिल से वो कभी भाजपा से अलग नही हुए। उन्होंने कहा की श्री निषाद के दिल मे भाजपा बसती है और यह संभव नही था की वे ज्यादा दिनों तक भाजपा से अलग रहें। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) कार्यकर्ताओं के जोश और उत्साह से साफ है कि इस चुनाव में गठबंधन न केवल बहुमत से सरकार बनाएगी बल्कि एक ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार बनेगी और प्रदेश विकसित की ओर छलांग लगाएगा ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित