पटना , अक्टूबर 11 -- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जहानाबाद के दो बार के पूर्व सांसद अरुण कुमार ने अपने पुत्र ऋतुराज और सैकड़ों समर्थकों के साथ शनिवार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का दामन थाम लिया।

जदयू के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने श्री कुमार को उनके पुत्र ऋतुराज कुमार के साथ पार्टी की सदस्यता दिलाई और कहा कि श्री कुमार समता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में एक थे तथा उनके आने से पार्टी को मगध क्षेत्र में बहुत बल मिलेगा। श्री कुमार ने सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा कि वह बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को मजबूत बनाने में लिए अपनी समूची ताकत झोंक देंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कभी भी बिहार में जंगल राज की वापसी नही हो।

केन्द्रीय मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने इस अवसर पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अरुण कुमार पुरानी समता पार्टी के ज़माने से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़े हैं और उनके जदयू में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज मंच पर मगध क्षेत्र के एक और पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी उपस्थित हैं और उनकी श्री कुमार के साथ जुगलबंदी जदयू को मगध क्षेत्र में नई उंचाइयों तक ले जाएगी। आज श्री कुमार, उनके पुत्र ऋतुराज के साथ सैकड़ों समर्थकों ने भी जदयू की सदस्यता ली।

उल्लेखनीय है कि बिहार होने वाले चुनाव के मद्देनजर जहानाबाद के पूर्व सांसद जगदीश शर्मा के पुत्र राहुल शर्मा का राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में जाना और उसके बाद आज उसी इलाके के पूर्व सांसद अरुण कुमार का जदयू की सदस्यता लेना, इस बात की ओर इशारा करता है कि मगध क्षेत्र के जहानाबाद जिले में दोनों घटकों के बीच वर्चस्व की लड़ाई जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित