रायसेन , नवंबर 24 -- मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के बेगमगंज में पूर्व शासकीय अधिवक्ता बद्री विशाल गुप्ता पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

आरोपी गुप्ता ने भोपाल में मजदूरी कर जीविकोपार्जन करने वाले रामबाबू लोधी से फौती नामांतरण के नाम पर 1500 रुपये लिए, पर उनका काम नहीं किया और उल्टा उसके नाम से फर्जी दस्तावेज कोर्ट में पेश कर दिए।

थाना प्रभारी राजीव उईके ने बताया कि ग्राम बरखुआ निवासी रामबाबू लोधी को उसके गांव के शंकरलाल यादव से पता चला कि वकील बद्रीविशाल गुप्ता ने अदालत में एक प्रकरण में उसके नाम से कागज लगा दिए हैं, जबकि रामबाबू का उस मामले से कोई संबंध नहीं है। जब रामबाबू ने इस गलत कार्यवाही का विरोध किया, तो वकील ने उसे झूठे केस में फँसाने की धमकी भी दी। इसके बाद पीड़ित ने तहसील कार्यालय और एसडीएम न्यायालय में लिखित शिकायत व शपथ पत्र देकर खुद को मामले से असंबंधित बताया।

एसडीएम कोर्ट प्रकरण क्रमांक 54/अपील/2025 में भी उसने पूरे साक्ष्य प्रस्तुत किए। मामला गंभीर पाते हुए पुलिस ने पूर्व शासकीय अधिवक्ता बद्रीविशाल गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित