एमसीबी , नवम्बर 29 -- छत्तीसगढ़ के भरतपुर-सोनहत विधानसभा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय और अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि यूट्यूब चैनलों और समाचार माध्यमों में पूर्व विधायक गुलाब कमरो का नाम धर्मजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में दर्ज होने और सुधार के बाद भी त्रुटिपूर्ण बने रहने की खबर भ्रामक हैं। साथ ही मतदाता सूची से उनका नाम हटाने का दावा भी तथ्यों पर आधारित नहीं है।

जिला जनसंपर्क अधिकारी से शनिवार को मिली जानकारी के मुताबिक, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय के अनुसार, 20 नवम्बर को गुलाब कमरो द्वारा भेजे गए स्क्रीनशॉट से यह पुष्टि हुई कि 2003 के ईपिक (वोटर आईडी) विवरण के डिजिटाइजेशन के दौरान बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ) एप में मैपिंग संबंधी तकनीकी गड़बड़ी के कारण उनका रिकॉर्ड विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19 धर्मजयगढ़ के भाग संख्या 169 से जुड़ा हुआ दिख रहा था।

त्रुटि संज्ञान में आने के बाद 21 नवम्बर को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, छत्तीसगढ़ को पत्र भेजकर तकनीकी समाधान का अनुरोध किया गया। 26 नवम्बर को बीएलओ एप में अनमैपिंग सुविधा उपलब्ध होने के बाद धर्मजयगढ़ के बीएलओ द्वारा पूर्व दर्ज मैपिंग हटाई गई। इसके पश्चात उसी तारीख़ को गुलाब कमरो का नागरिकों के लिए गणना प्रपत्र डिजिटाइजेशन, सत्यापन और नई मैपिंग उनके मूल विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 मनेन्द्रगढ़ के भाग संख्या 94, भलौर में सफलतापूर्वक दर्ज कर लिया गया।

चुनाव कार्यालय ने यह भी बताया कि चार नवम्बर से चार दिसम्बर तक नागरिकों के लिए गणना प्रपत्र वितरण, वापसी और डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया जारी है, जबकि ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन अभी नहीं हुआ है, जो नौ दिसम्बर को प्रस्तावित है। इस कारण किसी भी मतदाता का नाम सूची से हटाए जाने अथवा काटे जाने संबंधी दावे समय-पूर्व और गलत संदर्भ में दिए गए हैं।

जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में नाम संशोधन की कार्यवाही पूर्ण किए जाने और सत्यापन हेतु संबंधित ऑनलाइन नागरिकों के लिए गणना प्रपत्र का स्क्रीनशॉट संलग्न किए जाने की पुष्टि भी की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित