श्रीगंगानगर , अक्टूबर 25 -- राजस्थान के श्रीगंगानगर में जमींदारा पार्टी की पूर्व विधायक कामिनी जिंदल के विनोबा बस्ती स्थित करीब पांच वर्ष से बंद कार्यालय में शुक्रवार को देर रात आग लग गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यालय के दो कमरों में सामान रखा हुआ थो, जो आग की भेंट चढ़ गया। सूचना मिलने पर दमकल मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। सूत्रों ने बताया कि यह कार्यालय जमींदारा पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष और उद्योगपति दिवंगत बी डी अग्रवाल का निधन होने के बाद से बंद था। इससे पहले वर्ष 2013 में उनकी पुत्री कामिनी जिंदल के जमींदारा पार्टी का विधायक निर्वाचित होने पर इस भवन में उनका कार्यालय संचालित होता था। अगले चुनाव में कामिनी जिंदल के हारने के बाद से यह बंद था। इसमें पुराना सामान था, जो जलकर नष्ट हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित