नयी दिल्ली , अक्टूबर 13 -- वरिष्ठ नौकरशाह और पूर्वोत्तर क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे चुके केरल मूल के के. गोपीनाथन सोमवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया।

श्री गोपीनाथन कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल, कांग्रेस मीडिया विभाग प्रमुख पवन खेड़ा, कांग्रेस सांसद शशि कांत सेंथिल की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुये। श्री गोपीनाथन ने 2019 में नौकरी से त्यागपत्र दिया था लेकिन उनका इस्तीफा अब तक स्वीकार नहीं किया गया।

श्री वेणुगोपाल ने कांग्रेस का अंग वस्त्र पहनाते हुए उनका परिचय देते हुए कहा, "देश के दलित और हाशिए पर पड़े लोगों के प्रति जुनून रखने वाले और हमेशा न्याय और एकता के लिए लड़ने वाले बहादुर नौकरशाहों गोपीनाथन की पहचान है। श्री गोपीनाथन का कांग्रेस में शामिल होना स्पष्ट संदेश है कि यह एकमात्र ऐसी पार्टी है जो न्याय के लिए लड़ रही है और जिसकी विचारधारा बहुत स्पष्ट है।"उन्होंने कहा कि श्री गोपीनाथन का जन्म केरल में हुआ था और उन्होंने पूर्वोत्तर और देश के अन्य हिस्सों में काम किया है। उन्होंने 2019 में नौकरी से इस्तीफा दे दिया था लेकिन उनका इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है। न्याय और हाशिए पर पड़े लोगों के लिए लड़ने वाले नौकरशाहों को सरकार द्वारा दंडित किया जा रहा है - यह स्थिति हरियाणा और मध्य प्रदेश दोनों में स्पष्ट है। यहाँ तक कि भारत के मुख्य न्यायाधीश भी इन हमलों से अछूते नहीं हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि इस विभाजनकारी एजेंडे के खिलाफ लड़ने का यह सही समय है। इसलिए, आज, उनका कांग्रेस पार्टी में प्रवेश एक स्वागत योग्य कदम है, और हम तहे दिल से उनका स्वागत करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित