मुंबई , अक्टूबर 31 -- महाराष्ट्र के पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर का एक पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें वह पोवई बंधक कांड में पुलिस कार्रवाई में मारे गये रोहित आर्य की तारीफ करते दिख रहे हैं।

श्री केसरकर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया था जिसमें वह एक सफाई कार्यक्रम की तारीफ करते नजर आ रहे हैं जिसका आयोजन रोहित आर्या ने शिक्षा विभाग के साथ मिल कर किया था। इस वीडियो में श्री केसरकर इस बात का उल्लेख करते दिखते हैं कि इस सफाई कार्यक्रम में पांचवी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थी शामिल थे जिन्हें सफाई की आदतों और अवशिष्ट पदार्थों के निपटारे के बारे में प्रोत्साहित किया गया था। उनकी टिप्पणी भी इसमें दिखती है कि जब बच्चे कूड़ा फैलाने के बारे में लोगों को जागरूक करते हैं तो वे इस बात को ज्यादा गंभीरता से लेते हैं। वह इसी क्रम में महात्मा गांधी के सफाई संदेश और सरदार वल्लभ भाई पटेल के अनुशासन के सिद्धांतों का जिक्र करते हैं क्योंकि इस कार्यक्रम का आयोजन दो अक्टूबर को हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित