सहारनपुर , अक्टूबर 25 -- सहारनपुर के थाना चिलकाना गांव निवासी आईपीएस अफसर और पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा चौधरी के बेटे अकिल अख्तर की 16 अक्टूबर को हुई मौत के मामले में पंचकुला हरियाणा पुलिस की विशेष जांच समिति एसआईटी की टीम यहां उनके घर पर पहुंची और एक डायरी में कब्जे में ली। जिसका उल्लेख वीडियो में किया गया था। पुलिस अधिकारी ने आज यह जानकारी दी।

एसआईटी की टीम ने यहां मोहम्मद मुस्तफा चौधरी और अन्य परिजनों से पूछताछ भी की। एसआईटी की टीम में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि मुस्तफा चौधरी से बरामद दस्तावेज और मोबाइल फोन फोरेंसिक प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे जाएंगे।

गौरतलब है कि पंजाब के मलेर कोटला स्थित मुस्तफा चौधरी के पड़ोसी शमसुद्दीन चौधरी ने चौधरी के बेटे अकिल अख्तर की 16 अक्टूबर को संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में थाना पंचकुला में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने उस वीडियोे का भी हवाला दिया था जिसमें मरने से पहले अकिल अख्तर ने अपने पिता पर उसकी पत्नी से नाजायज संबंध होने के गंभीर आरोप लगाए थे। मुस्तफा चौधरी घटना के बाद सहारनपुर में अपने पैतृक गांव आए हुए हैं। उन्होंने पत्रकारों से बाचतीत में अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि उनका बेटा कई वर्षों से ड्रग्स लेता था और वह नशे का आदी था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित